पुणे। ब्लॉगिंग सिर्फ वक्त बिताने का एक जरिया नहीं बल्कि आप घर बैठे इससे पैसे भी कमा सकते हैं। पुणे में आयोजित हुए ब्लॉगकैम्प 2007 में 21 साल के एकलव्य ने जब मंच पर कदम रखा तो इसके पीछे केवल उनकी कड़ी मेहनत का हाथ था। एक पेशेवर ब्लॉगर होने के नाते एकलव्य नई तकनीकों की समीक्षा करके प्रति माह एक लाख रुपए कमा लेते हैं।
एकलव्य भट्टाचार्य कहते हैं, “कम्पनियां हमसे दर्शकों को व्यस्त रखने के तरीकों के बारे में पूछती हैं, चाहे वह कोई उपभोक्ता हो या फिर भविष्य का ग्राहक। हमारे ग्राहकों में शामिल हैं गेमिंग पोर्टल, सामाजिक मेलजोल की साइट और अन्य तकनीक से संबंधित वेबसाइट जो बाजार में आई या आनेवाली नई तकनीक, आईपॉड, मोबाइल और लैपटॉप के विषय में जानकारी देती हैं।
ब्लॉग की दुनिया नई तकनीक बनाने वाली कम्पनियों के लिए अपने उत्पादों का प्रचार करने का एक सशक्त जरिया बन चुकी है। कम्पनियां इंटरनेट पर अपने उत्पादों का प्रचार करने के लिए विशेषज्ञ ब्लॉगर को नियुक्त करती हैं।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसके लिए आपको कोई पेशेवर ब्लॉगर होने की जरूरत नहीं। एक आम ब्लॉगर भी पैसे कमा सकता है। बस अपने ब्लॉग और अपने लेखन को पेश करने का तरीका आपके पास होना चाहिए और बस शोहरत आपके कदमों में होगी।
साक्षी जुनेजा ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि केवल शिल्पा शेट्टी और बिग ब्रदर प्रकरण पर लिखने से वे लगभग 36,000 रुपए कमा लेंगी। उन्हें बस अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लाना था। विज्ञापन कम्पनी ने अपने विज्ञापनों को साक्षी के ब्लॉग पर आने लोगों के सामने प्रदर्शित करने के लिए यह कीमत दी है।
साक्षी जुनेजा कहती हैं, “जब आप अपनी साइट पर कई लोगों और विज्ञापनों को लाने में कामयाब हो जाते हैं तो समझिए कि पैसों का आना भी शुरू हो जाता है। जितने ज्यादा लोग आते हैं उतना ही वे विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं। यह मेरे और शिल्पा शेट्टी दोनों के लिहाज से अच्छा हुआ।”
लेकिन आप ब्लॉग लिखने वालों को मिलने वाली शोहरत और पैसों के मोह में कहीं खो न जाएं क्योंकि हो सकता है कि स्पैम ब्लॉगर आपको मुसीबत में डाल सकते हैं।